The Union Power Ministry has listed four reasons for the depletion of coal stocks, after chief ministers of Delhi, Punjab and Andhra Pradesh flagged the issue of shortage of coal at power plants.As per the release by the Ministry of Power, an inter-Ministerial sub-group led by the Ministry of Coal has been monitoring the coal stock situation twice a week. Watch video,
देश इन दिनों Coal Crisis के दौर से गुजर रहा है आलम है कि Delhi समेत कई राज्यों में Blackout का खतरा मंडरा रहा है क्योंकि देश में कोयले से चलने वाले अधिकांश पॉवर प्लांट कोयले की कमी से जूझ रहे हैं. सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी अथॉरिटी के मुताबिक देश में कोयले से चलने वाले 135 प्लांट हैं. सभी Power Plant को कम से कम 20 दिनों का कोयला भंडार रखना होता है लेकिन सितंबर-अक्टूबर में सभी पावर प्लांट के पास कोयले का भंडार घटकर चंद दिनों का रह गया. आइए जानते हैं क्यों पैदा हुआ ये समस्या ?
#CoalCrisisIndia #Blackout #PowerCrisis