दशहरा महोत्सव के दौरान यह क्या हुआ कि अफरा-तफरी मच गई
2021-10-09
86
मंड्या. तीन दिवसीय श्रीरंगपट्टण दशहरा की शुरुआत शनिवार को जंबो सवारी से हुई। जंबो सवारी के दौरान ढोल व पटाखे की आवाज से हाथी गोपाल स्वामी घबरा कर अनियंत्रित हो गया और अफरा-तफरी मच गई। बाद में महावतों ने हाथी पर काबू पा लिया।