Tej Pratap out from RJD Star Campaigners List: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव (Lalu Yadav) की पार्टी आरजेडी (RJD) में सब कुछ ठीक नहीं है... कभी उनके बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) के बयान तो कभी किसी और घटना से समय-समय पर इस बात का प्रमाण भी मिलता रहता है। तेज प्रताप (Tej Pratap Yadav) के राजद में नहीं होने वाले शिवानंद तिवारी (Shivanand Tiwari) के बयान के बाद उठा तूफान अभी थमा भी नहीं था कि बिहार विधानसभा उपचुनाव (Bihar Assembly By-Election) के लिए स्टार प्रचारकों (Star Campaigners) की सूची से तेज प्रताप और मीसा भारती (Misa Bharti) का नाम ना होने ने इस विवाद को और बढ़ा दिया है। वैसे इस लिस्ट से खुद शिवानंद तिवारी भी बाहर हैं। पेश है जनसत्ता की ये खास रिपोर्ट...