लालू यादव से ज्योतिरादित्य सिंधिया तक, इन 7 राजनेताओं के बच्चों ने भी ली पिता जैसी ही डिग्री

2021-10-07 2,237

Indian Politicians And Their Sons: भारतीय राजनीति में कई ऐसे नाम हैं जिन्हें सियासत विरासत में मिली है... अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से अनुराग ठाकुर तक तमाम बड़े नेताओं ने अपने पिता का प्रोफेशन चुना और पॉलिटिक्स में एंट्री की...कई नेता ऐसे भी हैं जिनके बच्चों ने शिक्षा भी वही चुनी जो उनके पिता की थी... इनमें से कुछ राजनीति में आ गए तो कुछ राजनीति से बाहर हैं...चलिए ऐसे कौन से नेता हैं जिन्होंने अपने के जैसी ही डिग्री ली है...