मुंह के छाले नजरअंदाज करना पड़ सकता है भारी,Suttons की हो सकती है बीमारी । Boldsky

2021-10-07 2

Often, eating too much sweet causes blisters in the mouth. Sometimes even if the stomach is not clean, these blisters come. Do mouth ulcers bother you too? If yes, then see your doctor immediately and know if it is Sutton's disease? Blisters come again and again in Sutton. According to a research by NORD, there may be many ulcers of different sizes in it. Why this disease occurs is not yet known.

अक्सर ज्यादा मीठा खाने से मुंह में छाले आ जाते हैं. कई बार पेट अगर साफ न हो तो भी ये छाले आ जाते हैं. क्या मुंह के छाले आपको भी परेशान करते हैं. अगर हां, तो तुरंत अपने डॉक्टर से मिलें और जानें कहीं यह सटन रोग तो नहीं है ? सटन में बार बार छाले आ जाते हैं . एनओआरडी एक शोध के अनुसार इसमें अलग-अलग आकार के कई अल्सर यानी छाले हो सकते हैं. यह बीमारी क्यों होती है यह तो फिलहाल पता नहीं चल सका है.

#Ulcer

Videos similaires