सोमवार को मुंबई के किला कोर्ट ने ड्रग्स केस में आर्यन खान को कोर्ट ने 3 और दिन की कस्टडी में रखने का आदेश दिया. कोर्ट में पेशी के दौरान एनसीबी की ओर से कहा गया कि आर्यन के फोन में तस्वीरों के रूप में चौंका देने वाली आपत्तिजनक चीजें पाई गई हैं. वहीं एनसीबी के अधिकारियों ने दो और लोगों को ड्रग केस में गिरफ्तार कर लिया.
#AryanKhan #ShahrukhKhan #AryanKhanArrested #Drugcase