Lakh Take Ki Baat : लखीमपुर हिंसा का वायरल वीडियो का दावा

2021-10-05 233

लखीमपुर हिंसा पर सियासत का पारा हाई है। कांग्रेस किसी भी तरह इस मुद्दे को जिंदा रखने में लगी है। हालांकि योगी सरकार के एक्शन के बाद पीड़ित किसानों के परिवार अपना विरोध छोड़ चुके हैं..लेकिन कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी लगातार लखीमपुर जाने की जिद पर अड़ी है...ऐसे में प्रशासन ने प्रियंका गांधी को सीतापुर में रोक दिया..और उनके खिलाफ धारा 144 के उल्लंघन का केस दर्ज किया है।
#LakhTakeKiBaat #Lakhimpur #AnuragDixit