केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी की पूरी कहानी, कैसे बन गए लखीमपुर इलाके में 'महाराज' ?

2021-10-05 10

Story of Ajay Mishra Teni: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में रविवार को किसान आंदोलन (Kisan Andolan) के दौरान भड़की हिंसा की आग में चार किसान सहित 8 लोगों की मौत हो गई है. इस मामले में सीधे तौर पर सत्ताधारी दल बीजेपी के नेताओं पर आरोप लग रहा है, जिसमें मुख्य रूप से केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी (Ajay Mishra Teni) के बेटे आशीष मिश्रा उर्फ मोनी के ऊपर इल्जाम है. लखीमपुर खीरी में चार किसानों को गाड़ी से कुचलने के आरोप में आशीष मिश्रा पर केस दर्ज हो चुका है. जबकि अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग की जा रही है. आइए जानते हैं अजय मिश्रा आखिर कौन हैं और कैसे सियासत में ब्राह्मण चेहरा बन गए?