IPL 2021: Rohit की MI और Samson की RR आखिर वार को तैयार, कौन होगा किस पर भारी? | वनइंडिया हिन्दी

2021-10-05 500

Today in IPL 14, the 51st match is to be played between Mumbai Indians vs Rajasthan Royals. This match is going to be in do or kill-situation for both the teams because today if any of these two teams lose then their journey will end in this IPL. Talking about the points table, at present, Mumbai's team is at number seven position with 10 points and Rajasthan Royals team is on the sixth position with 10 points.If we talk about the last matches of both the teams, then Mumbai team is losing its last match against Delhi Capitals, while Rajasthan team has defeated Chennai in a big match.

आईपीएल 14 में आज 51वां मुकाबला मुंबई इंडियंस बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाना है। ये मुकाबला दोनों टीमों के लिए करो या मारो की स्थिति में होने वाला है क्युकी आज इन दोनों में से कोई भी टीम हार जाती है तो उसका सफर इस आईपीएल में यही समाप्त हो जाएगा। पॉइंट्स टेबल की बात करें तो इस वक़्त मुंबई की टीम 10 अंकों के साथ नंबर सांतवे के पायदान पर है और राजस्थान रॉयल्स की टीम 10 अंकों के साथ ही छठे पायदान पर है। बात करें अगर दोनों ही टीमों के आखिर मुकाबलों की तो मुंबई की टीम अपना आखिरी मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से हार कर आ रही है तो वहीं राजस्थान की टीम ने चेन्नई को एक बड़े मुकाबले में शिकस्त दी है।

#IPL2021 #MIvsRR #MIvsRRMatchPreview