यूपी पुलिस ने किसानों से मिलने के लिए लखीमपुर गईं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को हिरासत में लिया, फिर सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ भी यही कार्रवाई की। इसके बाद ये खबर भी सामने आई थी कि परमीशन नहीं मिलने के बाद भी पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी लखीमपुर के लिए निकल गए हैं। पुलिस ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी को भी लखनऊ में ना उतरने देने का आदेश जारी किया है। शाहरुख खान के बेटे आर्यन को आज भी राहत नहीं मिली। हालांकि उनके वकील ने कोर्ट से इस आधार पर जमानत मांगी थी कि आर्यन के पास से ड्रग्स नहीं मिलीं और वह हर तरह से जांच में सहयोग करने को तैयार है, लेकिन कोर्ट ने उनकी दलीलों को नहीं माना। ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार ने सोमवार को दिल्ली highcourt का रूख कर छत्रसाल स्टेडियम हत्या मामले में जमानत दिये जाने का अनुरोध किया। कुमार ने अदालत में आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके खिलाफ झूठा मामला दर्ज किया है और उनकी ‘‘दोषपूर्ण छवि’’ पेश की है।