Haryana CM Manohar Lal Khattar: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने BJP किसान मोर्चा की एक बैठक के दौरान “जैसे को तैसा” की बात कही, जब उन्होंने वहां मौजूद लोगों से 500 से 1000 लोगों का गुट बनाने और जेल जाने के लिये भी तैयार रहने को कहा। वहीं कांग्रेस का आरोप है कि वह बीजेपी के समर्थकों से कृषि कानूनों को विरोध कर रहे किसानों पर हमले के लिये कह रहे थे। सोशल मीडिया पर खट्टर की टिप्पणी वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, कांग्रेस का आरोप है कि वह कथित तौर पर भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों से प्रदर्शन कर रहे किसानों के खिलाफ लाठी उठाने के लिये कह रहे हैं। सुनिए इस रिपोर्ट में सीएम मनोहर लाल खट्टर ने क्या कुछ कहा है....