लखनऊ, 4 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में रविवार को जो हिंसा भड़की उसको लेकर सियासत तेज हो गई है। भाजपा पर विपक्ष पूरी तरह हावी हो गया है। लखीमपुर कांड को लेकर चंडीगढ़ में प्रदर्शन कर रही कांग्रेस पार्टी के नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि जिन लोगों ने शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे किसानों पर गाड़ी चढ़ाई उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए। इसके अलावा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ उनके भड़काऊ बयान के लिए देशद्रोह का मामला दर्ज किया जाना चाहिए।