UP ELECTION 2022: यूपी की राजनीति में राजघरानों का रुतबा आज भी कायम,कौन सी गाड़ी से चलते हैं ये नेता

2021-10-04 1,034

UP Politics : उत्तर प्रदेश की राजनीति में राजपरिवारों का रुतबा और तिलिस्म आज तक बरकरार है... लोकतंत्र के रंग में रंग चुके इन रियासतों के रजवाड़ों ने प्रदेश की सत्ता में सालों से अपना रसूख कायम किया हुआ है....मौजूदा यूपी विधानसभा (UP election 2022) में भी प्रदेश के कई राजघरानों के राजा, रानी, राजकुमार, राजकुमारी मौजूद हैं....आपको दिखाते हैं ये राजघरानों से आने वाले ये नेता कौन हैं और कौन से गाड़ी ने ये नेता चलते हैं...