लखीमपुर खीरी: पुलिस हिरासत में प्रियंका का उपवास शुरू, कहा- किसानों से मिले बिना नहीं जाऊंगी

2021-10-04 519

सीतापुर,04 अक्टूबर: यूपी में रविवार को बड़ा बवाल हो गया। लखीमपुर खीरी में 3 अक्टूबर को सांसद और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र के बेटे आशीष की गाड़ी से किसानों को कुचलने का आरोप लगाया गया है, जिसके बाद पुलिस ने किसानों की मौत के मामले में मंत्री के बेटे आशीष के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। वहीं सोमवार सुबह कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा लखीमपुर खीरी पहुंचने वाली थीं, लेकिन उन्हें हरगांव के पास हिरासत में लेकर सीतापुर पुलिस लाइन ले जाया गया। अब यूपी सरकार और पुलिस की कार्यशैली से नाराज प्रियंका गांधी ने हिरासत में रहकर उपवास शुरू कर दिया गया है। इस दौरान प्रियंका गांधी पुलिस हिरासत वाले रूम झाड़ू लगाकर सफाई करती हुईं भी दिखीं।

Videos similaires