यूपी के लखीमपुर खीरी में उस वक्त बवाल मच गया जब मालूम चला कि कार से कुचलकर दो किसानों की मौत हो गई, आरोप है कि किसानों की मौत केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे की कार से हुई है. अब लखीमपुर में हंगामा बरपा है तो अजय मिश्र का बयान सामने आया है.
#LakhimpurKheriviolence #PriyanakaGandhiArrested #UnionMinisterAjayMishra