Priyanaka Gandhi Arrested: प्रियंका गांधी को किया गया गिरफ्तार, पुलिसवालों ने जमकर की धक्का-मुक्की

2021-10-04 68

कांग्रेस नेता प्रिंयका गांधी वाड्रा (Priyanaka Gandhi Arrested) किसानों से मिलने के लिए सोमवार सुबह लखीमपुर खीरी पहुंचने वाली थीं, लेकिन उन्हें हरगांव के पास गिरफ्तार कर लिया गया. लखीमपुर खीरी में रविवार को हुई हिंसा में 8 लोग मारे गए थे. वो रात 1 बजे रवाना हुई थीं.यूपी कांग्रेस ने ट्वीट कर बताया कि प्रियंका गांधी को हरगांव से गिरफ्तार करके सीतापुर पुलिस लाइन ले जाया जा रहा है. यूपी कांग्रेस ने आरोप लगाया कि प्रियंका गांधी से पुलिसकर्मियों ने जोर जबरदस्ती भी की, जिसका मुखर विरोध किया गया.
#LakhimpurKheriviolence #PriyanakaGandhiArrested #UnionMinisterAjayMishra

Videos similaires