छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में सीएम पद की दावेदारी के लिए मची रार की धीमी भले पड़ गई हो, लेकिन खत्म नहीं हुई है. ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री बनने के फॉर्मूले को लेकर सियासी अभी भी घमासान जारी है. सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (Health Minister TS Singh deo) के बीच राजनीतिक मतभेद भी सामने आ रहे हैं. बीते दिनों दिल्ली से लौटे प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने सत्ता में बदलाव के संकेत दिए थे. इसी बीच बीते शनिवार को सीएम बघेल ने एक बयान देकर सियासी पारा और गर्मा दिया. उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि कका अभी जिंदा है. घबराने की जरूत नहीं है, काका अभी आपके बीच हैं. गौरतलब है कि भूपेश बघेल अपने समर्थकों में ‘काका’ उपनाम से जाने जाते हैं.
#ChhattisgarhCongress #CMBhupeshbaghel #TSsinghdev #Congress