मौनी रॉय जनवरी 2022 में इनसे करने जा रही हैं शादी, नाम जानकर लगेगा...

2021-10-02 1

मौनी रॉय सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर अपनी तस्वीरों पोस्ट करती रहती हैं. जिसको उनके फैंस काफी ज्यादा पसंद करते हैं. मौनी अक्सर अपनी तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. इस बार भी मौनी को लेकर खबरों का बाज़ार गर्म हैं, लेकिन वजह जो हैं वो हैरान करने वाली हैं. मौनी को चाहने वालों के लिए तो ये खबर बिल्कुल भी खुशी वाली नहीं हो सकती, अरे भई हो भी क्यों न वो जिस मौनी को पसंद करते हैं, वो अब किसी और की होने वाली हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि हम उनकी शादी की हवाइयां उड़ा रहे हैं केवल, उनकी कोई शादी वादी नहीं होने वाली, तो आपको बता दें कि इतनी बड़ी बात कहने के पीछे एक नहीं बल्कि कई वजहें हैं. हम ऐसा क्यों कह रहे हैं और वो सबूत क्या है, जिससे 99.9 परसेंट ऐसा लग रहा कि मौनी शादी करने वाली हैं. #MouniRoy #MouniRoyDance #MouniRoySong

Videos similaires