IPL 2021 : खराब दौर से बाहर निकली एमएस धोनी की CSK, कही दिल की बात

2021-10-01 320

आईपीएल 2021 का रोमांच जारी है. लगातार मैच खेले जा रहे हैं. इस बीच आईपीएल 14 के प्‍लेऑफ्स की तस्‍वीर अब साफ होती जा रही है. एमएस धोनी की कप्‍तानी वाली सीएसके इस सीजन में प्‍लेऑफ्स के लिए क्‍वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई है. टीम ने पहले फेज में जिस तरह का प्रदर्शन किया था, कमोबेश वैसा ही प्रदर्शन इस बार भी जारी है. एमएस धोनी के लिए आईपीएल 2020 बहुत खराब गया था, आईपीएल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ था कि सीएसके प्‍लेऑफ्स में भी नहीं पहुंच पाई थी. धोनी ने मैच के 20 ओवर में छक्‍का लगाकर अपनी टीम को प्‍लेऑफ्स में पहुंचाया. इस मैच की जीत के बाद कप्‍तान धोनी काफी खुश नजर आए और उन्‍होंने अपने दिल की बात भी बताई. 

Videos similaires