बिग बॉस में आया ट्विस्ट, शो में 15 नहीं बल्कि होंगे 16 कंटेस्टेंट, जानिए कौन हैं वो  

2021-10-01 9

बिग बॉस 15 के घर में हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट के नामों पर चर्चा काफी समय से बनी हुईं है. बीते कुछ दिनों में हिस्सा लेने वाले कंफर्म कंटेस्टेंट की लिस्ट भी सामने आ चुकी हैं. इसी बीच शो में अचानक से टीवी के एक जाने- माने एक्टर की इंट्री हो गई है.  मेकर्स शो को इंट्रेस्टिंग बनाने में कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं,  इस वजह से उन्होंने टीवी जगत के जाने- माने शो 'डांस इंडिया डांस' के पहले सीजन को होस्ट करने वाले जय भानुशाली को सीधे घर के अंदर ले जाने का फैसला लिया हैं. वह मेहमान के तौर पर नहीं बल्कि एक कंटेस्टेंट के तौर पर शो में नज़र आने वाले हैं.
#JayBhanushali #BigBoss15 #BigBoss #BigBossHome #SalmanKhan #NewsNation #NNBollywood 

Videos similaires