IPL 2021, PBKS vs KKR : दोनों टीमों के लिए अब करो या मरो

2021-10-01 17

आईपीएल 2021 में आज पंजाब किंग्‍स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच मैच है. एक तरफ होंगे नए और युवा कप्‍तान केएल राहुल, वहीं उनका सामना विश्‍व विजेता कप्‍तान इयोन मोर्गन से होगा. आईपीएल के इस सीजन में दोनों टीमों का प्रदर्शन मिला जुला रहा है. यानी कभी जीत भी मिली और हार भी. यही कारण है कि दोनों टीमें अभी तक न तो प्‍लेआफ्स के लिए क्‍वालीफाई कर पाईं हैं और न ही इस दौड़ से बाहर ही हुई हैं. अभी भी संभावनाएं बनी हुई हैं. आज का मैच दोनों टीमों के लिए बहुत ज्‍यादा अहम होने वाला है. जो टीम जीतेगी, आगे के सफर के लिए निकल जाएगी, वहीं जो टीम हारेगी, उस बाहर होने का खतरा और भी ज्‍यादा गहरा जाएगा.