IPL Cricketers: भारतीयों के लिए क्रिकेट, यूरोपियन के लिए फुटबॉल और अमेरिकियों के लिए एनबीए के समान है...और आईपीएल भारत में किसी त्यौहार से कम नहीं रहता है....आईपीएल ने सिर्फ भारत ही नहीं विदेश के भी कई खिलाड़ियों की जिंदगी को बदल दिया है आज हम आपको आईपीएल 2021 के कप्तानों की कुल संपत्ति की करेंगे....आईपीएल के सबसे गरीब कप्तान इंग्लैंड के इयोन मॉर्गन (Eon Morgan) हैं, जबकि इस मामले में टॉप पर विराट कोहली (Virat Kohli) हैं। इयोन मॉर्गन के मुकाबले विराट कोहली की कुल संपत्ति 4400 फीसदी ज्यादा है.