टी-20 वर्ल्ड कप के लिए चुने गए ये करोड़ों रुपये के खिलाड़ी, आईपीएल में हो रहे फ्लॉप

2021-09-30 33

आईपीएल-2021 का सीजन अपने शबाब पर है. प्लेआफ के लिए टीमें आपस में भिड़ रही हैं. चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु का प्लेआफ में पहुंचना लगभग तय हो चुका है जबकि हैदराबाद रेस से बाहर हो चुकी है. वहीं, प्लेआफ की चौथी टीम के लिए केकेआर, मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स और राजस्थान  रॉयल्स मैदान में हैं. टीमों को तो प्लेआफ की चिंता है लेकिन इस समय बीसीसीआई की चिंताएं अलग हैं. दरअसल, आईपीएल के तुरंत बाद टी-20 वर्ल्ड कप शुरू होने वाला है.  टी-20 वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई टीम की घोषणा कर चुका है. इस टीम में जो खिलाड़ी शामिल हैं, वह आईपीएल में भी खेल रहे हैं. समस्या यह है कि टी-20 वर्ल्ड कप में शामिल तमाम खिलाड़ी आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं. इन खिलाड़ियों को आईपीएल के तुरंत बाद वर्ल्ड कप खेलना है. ऐसे में यह खिलाड़ी वर्ल्ड कप में कैसा प्रदर्शन करेंगे, इस पर सवाल खड़े हो रहे हैं. इसमें भी सबसे बड़ा पॉइंट ये है कि आईपीएल दुबई में हो रहा है और टी-20 वर्ल्ड कप भी दुबई में ही होना है. ऐसे में पिच, एटमोस्फियर और माहौल एक जैसा ही रहने वाला है. तमाम विशेषज्ञ मान रहे हैं कि जैसा प्रदर्शन खिलाड़ी आईपीएल में करेंगे, टी-20 वर्ल्ड कप में उससे कुछ बहुत अलग नहीं होने जा रहा है. 
#SuryaKumarYadav #IshanKishan #BhuvneshwarKumar #HardikPandya #T20 World Cup #IPL #IPL2021 #IPLNews 

Videos similaires