आईपीएल (IPL 2021) का रोमांच उफान पर है. मैच बेशक दुबई में हो रहे हों लेकिन आईपीएल के मैच पूरी दुनिया के करोड़ों लोग देख रहे हैं. ब्रॉडकास्ट आडियंस रिसर्च काउंसिल आफ इंडिया (बार्क) ने दावा किया है कि आईपीएल के 35 मैचों को 380 मिलियन यानी करीब 38 करोड़ लोग टीवी पर देख चुके हैं. यह आंकड़ा पिछले आईपीएल यानी आईपीएल 2020 के आंकड़े से कहीं ज्यादा है. कमाल की बात ये है कि अभी आईपीएल में लीग मैच चल रहे हैं. जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेंगे, रोमांच भी बढ़ेगा. प्लेआफ और बाद में फाइनल में दर्शकों की संख्या कहीं ज्यादा होने की उम्मीद है. विशेषज्ञों का मानना है कि आईपीएल देखने वालों की संख्या 40 करोड़ से ज्यादा हो सकती है.
#IPL2021 #IPLUpdates #TVviewers