पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह (Natwar Singh) ने पार्टी के मौजूदा हालात के लिए सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि इन तीनों लोगों को कैप्टन के सामने अपनी गलती मान लेनी चाहिए थी लेकिन वह ऐसा करेंगे नहीं, क्योंकि वह तीनों खुद को तीस मार खां समझते हैं। केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू (Kiren Rijiju) का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। जहां वह एक लोकगीत पर स्थानीय लोगों के साथ थिरकते हुए नजर आ रहे हैं। इस डांस वीडियो पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि हमारे कानून मंत्री अच्छे डांसर भी हैं।