The controversy that started between R Ashwin and Eoin Morgan in the match between Kolkata Knight Riders and Delhi Capitals in IPL 2021 is not taking its name to stop. Earlier, KKR captain Eoin Morgan had questioned Ashwin's sportsmanship, now Ashwin has given a befitting reply to Morgan and his critics.
आईपीएल 2021 (IPL 2021) में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के मैच में आर अश्विन (R Ashwin) और इयोन मॉर्गन (Eoin Morgan) के बीच शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. पहले केकेआर के कप्तान इयोन मॉर्गन ने अश्विन की खेल भावना पर सवाल खड़े किए थे अब अश्विन ने मॉर्गन और अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है.
#RAshwin #EoinMorgan #IPL2021