बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग टंगड़ी गांव के पास मलबा आने से बंद हो गया जिससे दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। हाईवे बंद होने से यात्रियों के साथ ही स्थानीय लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। देर शाम तक हाईवे खोलने के प्रयास जारी थे। हाईवे पर लगातार मलबा और बोल्डर गिर रहे हैं, जिससे एनएच की जेसीबी को मलबा हटाने में दिक्कत हो रही है। हाईवे पर यात्रियों और पर्यटकों के वाहनों की कतार लग गई। शाम तक बदरीनाथ जाने और जाने वाले यात्री हाईवे पर फंसे रहे।