IPL 2021: इन दो दिग्गज खिलाड़ियों का प्रदर्शन RCB के लिए बना सिरदर्द

2021-09-29 85

RCB की टीम के लिए दो खिलाड़ी चुनौती बनें हुए हैं, और ये दो खिलाड़ी एबी डिविलियर्स और काइल जेमिसन. RCB इन दोनो खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करने के लिए करोड़ो रुपये खर्च की थी. डिविलियर्स को RCB 11 करोड़ साल की सैलरी देती है. वहीं जेमिसन को टीम ने 2021 में हुए ऑक्शन में 15 करो़ड़ रुपये में खरीदा था. दोनो खिलाड़ी जिस खेल के लिए जाने-जाते हैं, अभी इस तरह का खेल दिखा नहीं पायें हैं. #ipl #ipl2021 #rcb #rr #viratkohli #abdivillers #kylejemsion