Matri Navami 2021 : मातृ नवमी में महिलाएं जरूर करें ये काम सदा बना रहेगा सौभाग्य

2021-09-29 1

In the month of Ashwin, Shradh is performed on the ninth day of Krishna Paksha. Navami Tithi is considered to be the best Shradh in Shradh Paksha. On Navami Tithi, Shradh is performed for the mother and married women of the family. On this day i.e. on Navami Tithi, food is served in the name of those who have died and they are worshipped. Pitru Paksha has started from 02nd September and this time Navami Tithi in Shradh Paksha is on 11th September. Let us know why this date is special and what should be done on this day.

आश्विन मास में कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि को मातृ नवमी का श्राद्ध कर्म किया जाता है। नवमी तिथि श्राद्ध पक्ष में बहुत श्रेष्ठ श्राद्ध माना गया है। नवमी तिथि को माता और परिवार की विवाहित महिलाओं का श्राद्ध किया जाता है। इस दिन यानि नवमी तिथि को जिनकी मृत्यु हुई होती है उनके नाम से भोजन करवाया जाता है और उनकी पूजा की जाती है। 02 सितंबर से पितृ पक्ष की शुरुआत हो चुकी है और इस बार श्राद्ध पक्ष में नवमी तिथि 11 सितंबर को है। आइए जानते हैं क्‍यों खास होती है यह तिथि और इस दिन क्‍या करना चाहिए।

#MatraNavmi2021

Videos similaires