Punjab में मशहूर है Capt Amrinder Singh का टशन, Rajeev Gandhi के कहने पर ली थी Congress में एंट्री

2021-09-29 1

Captain Amrinder Singh and Punjab Congress: पंजाब (Punjab) में कांग्रेस पार्टी (Congress Party) इन दिनों पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amrinder Singh) और नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Siddhu) के बीच खींचतान में फंसी है। कैप्टन अमरिंदर सिंह और उनकी पटियाला रॉयल फैमिली (Royal Family of Patiyala) हमेशा अपने स्वैग (Swag) के लिए मशहूर रही है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के पिता राजीव गांधी (Rajeev Gandh) के कहने पर राजनीति में एंट्री लेने वाले कैप्टन अमरिंदर सिंह 3 साल भारतीय सेना (Indian Army) में रह चुके हैं। पंडि़त जवाहर लाल नेहरू (Pandit Jawaharlal Nehru) के साथ भी कैप्टन के संबंध थे। जबकि उनके पुरखे और पटिलाया के महाराजा यादवेंद्र सिंह (Maharaja Yadvendra Singh) की चाय भी लंदन (London) से आती थी। जनसत्ता की इस रिपोर्ट में एक नजर कैप्टन और उनके फैमिली के टशन पर...