Navjot Sidhu Resigns: पंजाब में चन्नी सरकार पर मंडराए संकट के बादल, सिद्धू को मनाने की जंग जारी

2021-09-29 36

पंजाब कांग्रेस की रार खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह बनाम नवजोत सिंह सिद्धू सियासी मैच चल रहा था। पार्टी आलाकमान ने रेफरी बन इस मैच का फैसला कराया। कैप्टन किनारे हुए सिद्धू फ्रंटफुट पर खेलने लगे। सबको साधते हुए चरणजीत सिंह चन्नी को राज्य का मुख्यमंत्री बनाया गया। ऐसा लगा कि अब सब कुछ ठीक हो गया है। इस बीच सियासी पिच पर इस बार चरणजीत सिंह चन्नी बनाम नवजोत सिंह सिद्धू का मैच दिखाई देने लगा
 #CharanjitSinghChanni #PunjabnewCM #Punjabcongress #NavjotSidhuResigns #PunjabCongressCrisis #NavjotSinghSidhu