दिल से जुड़ी इन बातों का महिलाओं को ध्यान रखना है बेहद जरूरी

2021-09-28 1

आज कल किसमें हार्ट प्रॉब्लम्स (heart problems) देखने को नहीं मिलती है. हर कोई हार्ट से जुड़ी प्रॉब्लम्स से परेशान है. अगर प्रॉब्लम हार्ट में होती है. तो इसका सीधा असर दिमाग पर भी पड़ता है. हार्ट के साथ-साथ दिमाग भी बीमार होने लगता है. वैसे भी आज कल दिल से जुड़े केसिज भी बहुत सामने आ रहे हैं. सिर्फ ऐसा नहीं है कि हार्ट प्रॉब्लम्स मेन्स में ज्यादा देखने को मिलती है. बल्कि लेडीज में भी ये प्रॉब्लम ज्यादा नजर आने लगी हैं. भले ही दोनों में इसके सिंपटम्स (symptoms) अलग हो लेकिन, प्रॉब्लम सेम ही होती है. 
#HeartProblem #HeartDiseases, #WomanProblems #NewsNationTV

Videos similaires