देहरादून सेवायोजन कार्यालय में मंगलवार को आयोजित रोजगार मेले में बेरोजगारों युवकों की लंबी लाइन देखने को मिली। रोजगार मेले में पहुंचीं 18 निजी कंपनियों ने 195 युवाओं को नियुक्तपत्र दिए। साथ ही 86 अभ्यर्थियों को दूसरे चरण के साझात्कार के लिए बुलाया गया। मेले में कुल 1000 युवाओं ने पंजीकरण कराया था।