बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर का आज जन्मदिन है. वो अपना 39वां जन्मदिन मनाने जोधपुर पहुंचे हैं. लेकिन आज हम इस मौके पर वहीं घिसी पिटी खबरें नहीं बताने वाले हैं कि रणबीर अपने बर्थडे के लिए कहां जा रहे हैं. कैसे सेलिब्रेट कर रहे हैं. क्योंकि ये तो आपको इंस्टाग्राम, फेसबुक से पता ही चल गया होगा. तो आज हम आपको उनके अब तक फिल्मी सफर के बारे में बताने वाले हैं. रणबीर को बॉलीवुड में 14 साल हो गए हैं और अपने इन 14 सालों में उन्होंने अपने स्क्रीन प्रेसेंस, कमाल के परफॉर्मेंस से ऑडियंस को उन्हें देखने के लिए मजबूर कर दिया.
#Ranbirkapoor #aliabhatt HappyBirthdayRanbirKapoor