Jitiya Vrat 2021 : इस बार 15 साल बाद खर जितिया का शुभ संयोग । Jitiya Vrat 2021 Shubh Sanyog

2021-09-28 2

Women will observe Nirjala Jiutiya fast for the long life of their children. It will start on 27th September and will end with Parana on 29th at 5:00 PM. Told that after 15 years, women who fast for Lord Jimutvahan have got the privilege of fasting with Kharna. Which is also called Khar Jitiya in common colloquial language. Due to the presence of this yoga, this fast is considered special for daughter-in-law women. Women fasting for the first time can also start Jitiya festival due to the combination of Kharjitiya. This year, Otghan and fasting will start in Sarvartha Siddhi Yoga. After midnight of September 27, from 4:30 am to 5:30 pm, there is time for one hour otaghan eclipse. From the seventh of the Krishna Paksha of the month of Ashwin to the ninth, the fast will be observed for the devotees.

संतान के दीर्घायु की कामना काे लेकर महिलाएं निर्जला जिउतिया व्रत रखेंगी। 27 सितंबर को नहाए खाए से प्रारंभ होकर 29 की शाम 5:00 बजे पारण के साथ संपन्न होगा। बताया कि 15 साल बाद जीमूतवाहन भगवान का व्रत करने वाली महिलाओं के लिए खरना के साथ व्रत करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। जिसे आम बोलचाल की भाषा में खर जितिया भी कहा जाता है। इस योग के होने से पुत्रवती महिलाओं के लिए यह व्रत खास माना जाता है। खरजितिया का योग होने से पहली बार व्रत रखने वाली महिलाएं भी जितिया पर्व प्रारंभ कर सकती हैं। इस वर्ष सर्वार्थ सिद्धि योग में ओटघन एवं व्रत प्रारंभ होगा। 27 सितंबर की अर्धरात्रि के बाद 4:30 बजे से 5:30 तक एक घंटा ओटघन ग्रहण करने का समय है। आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की सप्तमी से लेकर नवमी तक व्रतियों का उपवास रहेगा।

#JitiyaVrat2021 #JitiyaVratShubhSayong

Videos similaires