PoK के आतंकी कैंपों में बढ़ी हलचल, ISI ने रचा नया नापाक प्लान

2021-09-28 61

अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद भारत में आतंकी हमले का खतरा मंडराने लगा है. सुरक्षा एजेंसियों से मिली जानकारी के मुताबिक तालिबान की वापसी के बाद पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित आतंकी कैंप में हलचल बढ़ गई है और इनके मास्टरमाइंड भारत में आतंकियो को घुसपैठ कराने की साजिशों में लग गए हैं
#Pakistan #imrankhan #Taliban #ISI #PoKterroristcamp #PoK