Narendra Giri Death: CBI ने तैयार किए महंत नरेंद्र गिरि की मौत के 12 सवाल, देखें क्या है सच

2021-09-28 32

महंत नरेंद्र गिरि की मौत के मामले में सीबीआई कोर्ट ने सभी 3 आरोपियों की 7 दिन के लिए कस्टडी रिमांड मंजूर कर ली है. मंगलवार की सुबह 10 बजे से 4 अक्टूबर  शाम 6 बजे तक सीबीआई आरोपी आनंद गिरि, आद्या तिवारी और संदीप तिवारी को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. आरोपियों से पूछताछ के साथ-साथ सीबीआई महंत नरेंद्र गिरि के मोबाइल और बाघमबारी गद्दी में लगे सीसीटीवी की डीवीआर का फुटेज हासिल कर उसे खंगालेगी. 
#NarendraGiriDeath #NarendraGiriSuicide #MahantNarendraGiri

Videos similaires