T20 विश्‍व कप : एमएस धोनी का होटल बनेगा टीम इंडिया का नया ठिकाना!

2021-09-27 185

आईपीएल 2021 इस वक्‍त चल रहा है, लेकिन इस बीच टी20 विश्‍व कप की तैयारी भी जोरों पर चल रही है. आईपीएल 2021 का फाइनल 15 अक्‍टूबर को खेला जाएगा, वहीं टी20 विश्‍व कप 17 अक्‍टूबर से शुरू हो जाएगा. इसके लिए बीसीसीआई और आईसीसी अपने अपने स्‍तर पर काम कर रहे हैं. विश्‍व कप खेलने वाले ज्‍यादातर खिलाड़ी तो इस वक्‍त यूएई में ही हैं, लेकिन सपोर्ट स्‍टॉफ अभी भारत में ही है. इस बीच खबर ये सामने आई है कि टीम इंडिया का सपोर्ट स्‍टॉफ दो अक्‍टूबर को यूएई पहुंचने वाला है. मजे की बात ये है कि भारतीय टीम का से स्‍टॉफ उसी होटल में रुकेगा, जहां इस वक्‍त एमएस धोनी की कप्‍तानी वाली सीएसके की पूरी टीम रुकी हुई है. उस होटल का नाम द पाम बताया जा रहा है. आईपीएल के बाद पूरी टीम इंडिया इसी होटल में एक साथ मिलेगी. 

Videos similaires