Kisan Bharat Band_ सड़कों पर किसान, दिल्ली से बिहार-हरियाणा तक असर, पंजाब में ट्रेन सेवा ठप

2021-09-27 223

Bharat Band Updates: देश भर के 40 से अधिक किसान यूनियनों के मंच ‘संयुक्त किसान मोर्चा’ (एसकेएम) ने किसान विरोध के 10 महीने पूरे होने और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के तीनों कानून पर मुहर लगाने के एक साल पूरा होने के मौके को चिह्नित करने के लिए सोमवार को बंद का आह्वान किया है। जबकि किसान नेता भानु प्रताप सिंह का भानु संगठन इसमें किसी भी तरह से भाग नहीं ले रहा है। उन्होंन ने मीडिया से बात करते हुए भारत बंद करने को तालिबानी कदम बताया है... और साथ राकेश टिकैत को देश द्रोही करार दिया है।

Videos similaires