600 विकेट लेने वाली गेंदबाज बनी झूलन गोस्वामी

2021-09-27 7

भारत की अनुभवी गेंदबाज झूलन गोस्‍वामी ने करियर में 600 विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गई हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीसरे जा तीसरे वनडे मैच में उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लर्निंग को विकेट कीपर ऋषा घोष के हाथों कैच कराकर यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने इस मैच में तीन विकेट लेने के साथ ही नाबाद 8 रन बनाए और चौके के साथ जीत दिलाई। इस मैच को टीम इंडिया ने 2 विकेट से जीत लिया। हालांकि इस सीरीज को ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से जीत लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 264 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा एशले गार्डनर ने 62 गेंदों पर 64 रन बनाए। इनके अलावा बेथ मूनी ने 64 गेंदों पर 52 रन बनाए।
#jhulangoswami#600wicket#Indianwomencricket

Videos similaires