Bhawanipur में Mamta ने झोंकी पूरी ताकत, BJP ने 80 नेताओं को मैदान में उतारा, दिलीप घोष पर हुआ हमला

2021-09-27 1,727

पश्चिम बंगाल की भवानीपुर सीट पर, चुनाव (Bhawanipur Seat) प्रचार के आखिरी दिन टीएमसी और बीजेपी ने सारी ताकत झोंक दी.... एक तरफ ममता (Mamata Banerjee) के साथ उनकी टीम प्रचार में लगी रही और दूसरी तरफ आखिरी दिन बीजेपी ने अपने 80 नेताओं की फौज को मैदान में उतार दिया....भवानीपुर सीट पर ममता की जीत को रोकने के लिए बीजेपी ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है....इस सीट पर टीएमसी से सीएम ममता बनर्जी उम्मीदवार हैं और उन्हें चुनौती दे रही हैं बीजेपी की प्रियंका टिबरेवाल (Priyanka Tibrewal) .....प्रचार के आखिरी दिन बीजेपी सांसद दिलीप घोष (dilip Ghosh) पर हमले की खबर और टीएमसी ने कहा है कि दिलीप घोष के गनर से बंदूक तानी थी...पूरी खबर विस्तार से देखिए.

Videos similaires