पंजाब में चरणजीत सिंह चन्नी के मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ है। राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने रविवार को चंडीगढ़ के राजभवन में नए मंत्रियों को शपथ ग्रहण कराई। कुल 15 मंत्रियों ने शपथ ग्रहण की। नए मंत्रिमंडल विस्तार के लिए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने शनिवार को राज्यपाल के साथ मुलाकात की थी। इस मंत्रिमंडल में जहां कुछ नए चेहरे हैं तो कई की छुट्टी हो गई है। सिद्धू के सलाहकार मोहम्मद मुस्तफा की पत्नी रजिया सुल्ताना को कैबिनेट में जगह दी गई है।
# Punjabcabinetexpansion #CharanjitSinghChanni #PunjabnewCM #Punjabcongress #Punjabnewcabinet #CaptainAmrindersingh