बॉलीवुड के शंहशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इन दिनों फेमस गेम रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC 13) को लेकर काफी ज्यादा सुर्खियों में है .. यह शो का 13वां सीजन है .. जिसे वो होस्ट कर रहे हैं.. शो को खूब पसंद किया जा रहा है. इस सीजन को शुरू से ही फैंस ने खूब प्यार दिया है.. शो मे कुछ न कुछ ऐसा होता है.. जिसे देखने के लिए लोग मजबूर हो जाते है .. चाहे वो किसी आम इंसान की बातें हो या फिर को स्पेश्ल गेस्ट की मसाले दार बातें.
#KBC13 #JackieShroff #SunilShetty #NewGuestKbc