REET Exam 2021 : राजस्थान में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 26 सितंबर को होने वाली अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट)-2०21 की सभी तैयारियां पूरी हैं। राज्य के सभी परीक्षा केंद्रों को वीडियोग्राफी के दायरे में लिया है और परीक्षा से जुड़े ड्यूटी पर कार्मिकों की मोबाइल पर भी प्रतिबंध लगा दिया है।
#REETExam2021 #Rajasthangovernment #RajasthanSecondaryEducationBoard