पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल की अच्छी दोस्ती अकसर सुर्खियों में रहा करती थी. लेकिन 2013 में दोनों के रिश्तों में दरार तब आई जब पता चला कि अमेरिका की खुफिया एजेंसी ने अंगेला मैर्केल के फोन को टैप किया था. ओबामा ने सफाई दी कि इसके आदेश जॉर्ज डब्ल्यू बुश के कार्यकाल के दौरान दिए गए थे. जबकि बुश का आज भी कहना है कि उन्हें इसकी कोई खबर नहीं थी.
#OIDW