अभिनेता विष्णुवर्धन के नाम पर हो उद्यान का नाम
2021-09-25
39
मैसूरु. डॉ.विष्णु सेना समिति की ओर से मैसूरु महल परिसर के सम्मुख स्थित उद्यान का नामकरण कन्नड़ फि़ल्म अभिनेता डॉ.विष्णुवर्धन के नाम पर करने व आदमकद प्रतिमा स्थापित करने हेतु सांसद प्रताप सिम्हा को ज्ञापन दिया गया।