IPL 2021: Shikhar Dhawan or KL Rahul, Who will wear Orange Cap today? | वनइंडिया हिन्दी

2021-09-25 636

The second leg of IPL 14 will see a double blast today, where the first match is going on between Delhi Capitals vs Rajasthan Royals and the second match will be between Punjab Kings vs Sunrisers Hyderabad. Today, there will be a big battle over the Orange Cap as this season both Dhawan and Rahul are constantly at the forefront of the Orange Cap race.Talking about Shikhar Dhawan, he had scored 422 runs in 9 IPL matches before today's match, while talking about KL Rahul, he has scored 380 runs in 8 matches.

आईपीएल 14 के दूसरे लेग में आज डबल धमाल देखने को मिलेगा जहा पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच चल रहा है वही दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच होगा। आज के दिन ऑरेंज कैप को ले कर बड़ी जंग देखने को मिलेगी क्युकी इस सीज़न में धवन और राहुल दोनों ही लगातार ऑरेंज कैप की दौड़ में सबसे आगे नज़र आ रहे है। बात करें शिखर धवन की तो उन्होंने आज के मुकाबले से पहले 9 आईपीएल मैचों में 422 रन्स बनाए थे वही क एल राहुल की बात करें तो उन्होंने 8 मुकाबले में 380 रन्स बनाए है।

#IPL2021 #ShikharDhawan #KLRahul

Free Traffic Exchange