महंत गिरि की वसीयत में बलवीर गिरि है उत्तराधिकारी, तीन बार बदली गई थी वसीयत

2021-09-25 138

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि के कमरे से मिला आठ पेज का सुसाइड नोट सवालों में है। सेवादार और शिष्यों का साफ कहना है कि महराज (महंत नरेंद्र गिरि) दो लाइन भी नहीं लिखते थे। जब कुछ लिखवाना होता, किसी न किसी शिष्य को बुलवाते थे। ऐसे में आठ पेज का सुसाइड नोट उन्होंने कब और कैसे लिख डाला, यह गले नहीं उतर रहा है।
#NarendraGiriDeath #NarendraGiriSuicide #MahantNarendraGiri

Videos similaires