नई दिल्ली, 25 सितंबर। भारत में एक बार फिर कोरोना वायरस संकट के बीच तटीय राज्यों पर चक्रवात का खतरा मंडराने लगा है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने शनिवार को उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश के जिलों और ओडिशा के दक्षिणी हिस्सों में समुद्री चक्रवात की आशंका जताते हुए एसाइक्लोन अलर्ट जारी किया है। अपने लेटेस्ट अपडेट में आईएमडी ने कहा कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बनाया गया, जिसकी वजह से जो अगले 12 घंटों में एक चक्रवाती तूफान में तेज होने की संभावना है।