पुराना शहर क्षेत्र में एक पुराने मकान में कमरे की छत अचानक ढही
2021-09-24 147
बीकानेर. शहर में अलसुबह हुई तेज बारिश के दौरान पुराना शहर क्षेत्र में दम्माणी चौक, बड़ा गोपालजी मंदिर के सामने वाली गली में एक पुराने मकान में कमरे की छत अचानक ढह गई। छत ढ़हने से पास स्थित दीवारों और सीढि़यों को भी नुकसान पहुंचा है।